जनता दल (यूनाइटेड) का गठन जनता दल , लोक शक्ति और समता पार्टी के विलय के साथ हुआ था। 30 अक्टूबर 2003 को स्व. जॉर्ज फर्नांडीस और श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली समता पार्टी का जनता दल में विलय हो गया । विलय की गई इकाई को जनता दल (यूनाइटेड) कहा गया, जिसमें जनता दल का तीर चिन्ह और समता पार्टी का हरा और सफेद झंडा मिलकर जनता दल (यूनाइटेड) का चुनाव चिन्ह बना।
समाजवादी विचारधारा के वाहक के रूप में समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान सुनिश्चित करते हुए जदयू का निरंतर प्रसार होता गया। अल्प अवधि में जदयू ने बिहार सहित अन्य राज्यों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवायी। बिहार, झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश की जनता ने जदयू को लेकर समावेशी विकास के लिए अपना भरोसा व्यक्त किया। पिछले वर्ष देश के 75 लाख लोगों ने जदयू की सदस्यता लेकर समाजवादी विचारधारा की मजबूती और विस्तार के लिए संकल्पित हुए।
जदयू बिहार में 2005 से लगातार सरकार के रूप में प्रतिनिधित्व कर रही है। जिसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए केंद्र के विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी का निर्वहन कर देश के विकास में अपना योगदान दिया।